बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक साल में कई फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि पिछले कई महीनों से उनके हिस्से कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं आ रही है। उनकी अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही। इस बीच अक्षर कुमार ने अपने बिजनेस में एंट्री मारी है।
एक्टर ने कारोबारी मनीष मंधाना के साथ मिलकर
अपना नया क्लॉथिंग एथलेजर ब्रांड फोर्स-IX को लॉन्च किया है। मुंबई में उन्होंने इसका एक शानदार आउटलेट खोला है।
इस ब्रांड शोरूम की ओपनिंग पर अक्षय कुमार कई लोगों के साथ अलग-अलग पोज में तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। कंपनी की तरफ से स्वेटशर्ट, हुद्दी, चिनोज, डेनिम, शॉर्ट्स और नाइट्स वियर उपलब्ध कराए गए हैं।
आने वाले समय में इस ब्रांड के शोरूम में ट्रैवल एसेसरीज, जूते, कैप, बेल्ट, घड़ी, बैकपैक जैसे प्रोडक्ट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रमोशन के दौरान एक्टर ने लोगों से खुलकर बातचीत की।
एक वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है कि, “आज का दैनिक मील का पत्थर का दिन है।
मुंबई में फोर्स का फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च हुआ है।
भावनाओं के साथ लोगों के लिए फैशन उपलब्ध है कृपया आप लोग इसपर प्यार दिखाइए।”
The post अक्षय कुमार ने लॉन्च किया अपने क्लॉथिंग ब्रांड का शोरूम। अब कपड़े बेचेंगे खिलाड़ी कुमार। देखिए तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.