हमारे देश भारत में पेट्रोल डीजल के साथ-साथ एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एलपीजी गैस सिलेंडर पर सरकार लोगों को सब्सिडी देती है। हालांकि कई शहरों में सब्सिडी की सुविधा बंद कर दी गई है लेकिन अभी भी कुछ शहरों में सब्सिडी मिलती है। आप भी अगर सब्सिडी का सुविधा लेते हैं और कुछ दिनों से आपके सब्सिडी की राशि रुकी है,तो हम आज आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप के खाते में दोबारा सब्सिडी आ सकती है।

आधार से करा ले लिंक-

अगर आपके खाते में सब्सिडी के पैसे नहीं आ रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने खाते को आधार से लिंक कराएं। अगर आपका खाता आधार से लिंक नहीं है तो आपके सब्सिडी का पैसा बीच में अटक सकता है।

चेक करें अपनी सब्सिडी का स्टेटस-

आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.mylpg.in पर जाएं.

अब आपको स्क्रीन पर दाईं तरफ गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी.

यहां पर आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर पर क्लिक करना है.

अब आपको स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा.

अब आपको ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

अगर आपकी पहले से आईडी है तो आप न्यू यूजर पर टैप करके वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.

अब आपके सामने विंडो ओपन होगा उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप कर दें.

यहां पर आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी मिल रही है.

इसके साथ ही साथ सरकार टोल फ्री नंबर भी देती है जिस पर आप अपने सब्सिडी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर के द्वारा आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी के पैसे नहीं आ रहे हैं।