उत्तर प्रदेश बिहार हर जगह अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है और जगह-जगह युवा ट्रेन फूंक रहे हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक ट्रेनों के ऊपर इस विरोध का सीधा असर देखा जा रहा है।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अभी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि रेलवे का इस विरोध में कितना ज्यादा नुकसान हुआ है। युवाओं ने कई ट्रेनों को फूंक दिया है और अब ट्रेन रोकने से और विरोध करने से यात्रियों को भी काफी ज्यादा परेशानी होने लगी है। आपको बता दें कि इस विरोध में एक यात्री की मौत भी हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में भी इस विरोध का अवतार असर देखने को मिल रहा है और कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। ट्रेन रद्द होने से लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है और वहीं दूसरी तरफ रेलवे का कहना है कि केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए यह एक एजेंडा के तहत काम किया जा रहा है। रेलवे का नुकसान काफी ज्यादा हो चुका है और वहीं दूसरी तरफ आम जनता भी छात्रों के इस खराब रवैया के कारण परेशान हो रही है। दूसरी तरफ के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
निरस्त ट्रेनों की लिस्ट
– दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस
– हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस
– कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस
– कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस
– राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस
– भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस
देरी से चल रहीं ट्रेनों की लिस्ट
– सहरसा-अमृतसर गरीब रथ 11 घंटे
– हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस छह घंटे
– कोलकाता-जम्मूतवी सियालदाह एक्सप्रेस तीन घंटे
– दानापुर आनंद विहार एक्सप्रेस आठ घंटे
– राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 20 घंटे
– अमृतसर सियालदाह जाने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस तीन घंटे