कोरोनावायरस के कारण भारत में लगभग 2 सालों से सेना भर्ती की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी और काफी लंबे समय के बाद जब सेना भर्ती की परीक्षाएं आयोजित होनी थी तब सेना भर्ती को लेकर सरकार की जो नई योजना है उसको लेकर युवाओं में आक्रोश है।
इसको लेकर उन्नाव, अलीगढ़, आगरा समेत यूपी के कई जिलों में युवा वर्ग सड़क पर उतरकर विरोध कर रहा है। युवाओं का कहना है कि लंबे समय से भर्ती न होने के कारण वो आयु सीमा से बाहर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में जो नई नीति लागू की है वह उनके हित में नहीं है और इसके कारण उनकी परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है।
आपको बता दें कि सरकार की नई नीति का भारत के हर जगह विरोध हो रहा है और इसका विरोध बिहार यूपी रांची सहित कई जगहों पर देखने को मिल रहा है। सेना भर्ती को लेकर जो सरकार की नई नीति है उसके कारण युवाओं में रोष है और युवा इससे परेशान हो रहे हैं।
लंबे समय से सेना भर्ती नहीं होने के कारण युवाओं में गुस्सा पहले से ही था और अब अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में अलग तरह का गुस्सा देखने को मिल रहा है। लंबे समय से सेना भर्ती परीक्षा नहीं होने से कई युवा ओवरेज में चले गए हैं वहीं दूसरी तरफ अग्नीपथ योजना आ गया है जिसमें 4 साल के लिए भर्ती लेना है।
अग्नीपथ योजना के विरोध में कई जगहों पर ट्रेन जलाए जा रहे हैं तो वहीं कई जगहों पर युवा काफी ज्यादा गुस्से में दिख रहे हैं और वह हाईवे और रोड जाम कर दिए हैं। युवाओं का कहना है कि 4 साल बाद आखिर हम कहां जाएंगे। बलिया गोरखपुर लखनऊ कानपुर उन्नाव हर जगह युवाओं का गुस्सा देखने को मिल रहा है और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बिहार में भी युवाओं का गुस्सा काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है।