उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद सरकार की बहुत ज्यादा किरकिरी हुई. पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने तुरंत परीक्षा रद्द करने का घोषणा कर दिया और साथ ही साथ यह भी ऐलान कर दिया कि पेपर लीक मामले में शामिल आरोपियों के संपत्ति जप्त किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाया जाएगा.
पेपर लीक होने से नाखुश अभ्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. आपको बता दें कि योगी सरकार ने परीक्षा की नई डेट घोषित कर दिया है. पेपर लीक होने से तमाम अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी थी.लेकिन अब योगी सरकार ने दोबारा परीक्षा का डेट घोषित किया है जिससे अभ्यर्थियों ने चैन का सांस लिया है.
इस दिन होगी परीक्षा-
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा अब 26 दिसंबर को दो पालियो में लिया जाएगा. एग्जामिनेशन रेगूलेटरी अथॉरिटी ने शासन को पहले 26 दिसंबर की तारीख का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन बाद में ये 28 नवंबर तय हुई. वहीं अब जब 28 नवंबर को परीक्षा रद्द होने के बाद एक बार फिर 26 दिसंबर को ही ये परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.
सीएम योगी ने दिया था आश्वासन-
पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो भी आरोपी इस घटना में शामिल है उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.योगी आदित्यनाथ के आदेश देने के बाद अभी तक कई आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और जिन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापा मार रही है.
‘बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी’-
आपको बता दें कि रविवार को यूपीटीईटी परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. पेपर लिक की घटना के बाद योगी सरकार ने तुरंत परीक्षा रद्द करने का घोषणा कर दिया. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वासन दिया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.