लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है.एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल महंगे हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही साथ खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी होने लगी है. आपको बता दें कि इस त्योहारी सीजन आपको महंगाई से राहत मिलने वाली है. त्योहारी सीजन में खाद्य तेल के थोक कीमतों में 3 से ₹5 की कटौती की जाएगी.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मूंगफली तेल, सरसों तेल और सूरजमुखी तेल की औसत खुदरा कीमत 31 अक्टूबर को क्रमश: 181.97 रुपये प्रति किलोग्राम, 184.99 रुपये प्रति किलोग्राम और 168 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही थी.
खाद्य तेलों की कीमतों में राहत देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सरकार ने आयात शुल्क पर भी कटौती किया है जिससे कि तेल के दाम में कमी आ सके. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोयाबीन मूंगफली सूरजमुखी आदि के तेलों पर 5 से ₹7 तक की कमी आने वाली है. त्योहारी सीजन में बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.
खाद्य तेल की कीमतों में कमी करने के लिए हाल के दिनों में सरकार ने काफी प्रयास किए हैं, जिसमें अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आयात शुल्क में कमी भी शामिल है। शुल्क में कटौती के बाद, एसईए ने कहा कि 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच पाम ओलिन, रिफाइंड सोया और रिफाइंड सूरजमुखी की थोक कीमतों में 7 से 11 फीसद की कमी आई है. खाद्य तेलों की कीमतों में कमी आने से त्योहारी सीजन में लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगा.