ऊर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबोगरीब कपड़े के कारण सुर्खियों में छाए रहती हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर टूर पर जा रही थी कई ऐसे फोटो है दिन को देखकर फैंस का दिल धड़कने लगता है.
अक्सर उर्फी जावेद ऐसे कपड़े पहन लेती है जो की सुर्खियों में छाए होने का कारण बन जाता है.उर्फी जावेद की हॉटनेस वे लोग फिदा रहते हैं और इस समय उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है.
अपने अजीबोगरीब कपड़ों के कारण उर्फी जावेद को काफी ट्रोल होना पड़ता है और लोगों ने गालियां भी सुनाते हैं. लेकिन ऊर्फी जावेद ने सफेद लहंगे में जो फोटो शेयर किया है उसको देखकर लोगों का दिल जोर-जोर से धड़कने लगा है. आपको बता दें कि सफेद लहंगे मोर्शी जावेद हुस्न की परी लगी है और उनकी खूबसूरती देखने लायक है.
ऊर्फी दुल्हन की तरह सफेद लहंगा पहनकर सजी हुई है जिसको देखने के बाद उसको काफी खुशी हुई है और लोग बोल रहे हैं कि इस कपड़े में और भी जावेद सच में बेहद खूबसूरत दिख रही है.
अपने अजीबोगरीब आउटफिट्स के जरिए बज क्रिएट करने वाली उर्फी जावेद कभी-कभी अपने सादगी वाले अंदाज से सरप्राइज कर देती हैं। ऐसा ही तब भी हुआ, जब वह बिकिनी कट वाले जैसे कपड़े छोड़, भारतीय परिधान साड़ी पहनकर एयरपोर्ट पहुंचीं। कहने को तो ये सिर्फ साड़ी थी लेकिन उर्फी ने जिस तरह से इसे ड्रेप एंड स्टाइल किया था, उसने पूरे लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अगर इस लुक की तस्वीरें आप भी देखेंगे, तो ये जरूर मानेंगे कि साड़ी पहनी उर्फी है तो बहुत ज्यादा सुंदर।
The post अतरंगी कपड़ों को छोड़ ऊर्फी जावेद ने पहना सफेद लहंगा,हुस्न की परी की तरह खूबसूरत लगी ऊर्फी,फोटोज देखकर धड़कने लगा फैंस का दिल first appeared on Bihar News Now.