अनन्या पांडे बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और पति पत्नी और वह फिल्म से उन्होंने काफी नाम भी कमाया. आपको बता दें कि अनन्या पांडे शाहरुख खान के बेटे की बहुत अच्छी दोस्त है लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
शाहरुख खान और उसके पूरे परिवार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के ऑर्गेनाइज किए गए NMACC Launch में देखा गया था. आपको बता दें कि इस दौरान आर्यन खान और अनन्या पांडे के कुछ खास बॉन्डिंग देखकर लोगों ने कहा कि अब जल्द अनन्या पांडे शाहरुख खान के घर की बहू बनने वाली है.
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, अनन्या पांडे और आर्यन खान की एक फोटो वायरल हो रही है जो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल थिएटर के लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन में खींची गई थी. इस फोटो को गौरी खान ने शेयर किया है जिसमें वो, उनके बगल में सुहाना खान, आर्यन खान और अनन्या पांडे खड़े हुए हैं. इस फोटो में आर्यन का हाथ अनन्या की पीठ पर है और चारों की इस तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है.
फैंस ने Ananya Panday को बताया ‘शाहरुख खान की बहू’
गौरी खान का पूरे इवेंट में से सिर्फ अनन्या पांडे के साथ फोटोज शेयर करना फैंस को काफी ‘एक्साइटिंग’ लग रहा है. अपने बच्चों के साथ खिंचवाई इस फोटो में गौरी, सुहाना और आर्यन के अलावा अगर कोई है तो वो अनन्या हैं. अनन्या और सुहाना की भी एक फोटो गौरी ने शेयर की है.
इस पोस्ट के नीचे कई ऐसे कमेंट्स आए हैं जिनमें अनन्या पांडे को ‘शाहरुख खान की बहू’ बताया जा रहा है. आर्यन और अनन्या साथ में कैसे लगते हैं, इसपर भी अलग-अलग लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं.
The post अनन्या पांडे बनने वाली है शाहरुख खान के घर की बहू, कंफर्म हुई आर्यन अनन्या के डेटिंग की खबरें,देखिए खास तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.