Latest Posts

अपनी सासू मां की फेवरेट है बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस,बहू पर जान लुटाती है सास,देखें तस्वीरें

बॉलीवुड में सास बहू की जोड़ी बेहद देखने को मिलती है लेकिन कुछ ऐसी वह हुए हैं जो कि रियल लाइफ में भी अपनी सास की फेवरेट है। बॉलीवुड की कुछ ऐसे हो गए हैं जिनको साथ रियल लाइफ में भी बेहद पसंद करती है और इन पर खूब प्यार लुटाती है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस की लिस्ट में कैटरीना कैफ से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक शामिल है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेस है जो कि अपने साथ के फेवरेट है और शासन बहुओं पर जान लुटा दी है।

- Advertisement -

ऐश्वर्या राय और जया बच्चन

इस लिस्ट में पहला नाम ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन का है। जी हां, दोनों ही काफी अच्छे सास-बहू वाले गोल्स सेट करती हुई नजर आती हैं। ऐश्वर्या राय “बच्चन” फैमिली की लाडली बहू हैं। ऐश्वर्या और जया बच्चन के बीच बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी है।

images 2023 02 26T194513.868

आलिया भट्ट और नीतू कपूर

आपको बता दें कि आलिया भट्ट बीते 14 अप्रैल को रणबीर कपूर की पत्नी और नीतू कपूर की बहू बनी हैं और सबसे खास बात यह है कि शादी से पहले भी आलिया भट्ट और नीतू कपूर की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी। आलिया भट्ट और नीतू कपूर एक दूसरे से काफी प्यार करती हैं।

images 2023 02 26T194344.330

कैटरीना कैफ और सास वीना कौशल

वहीं अगर हम कैटरीना कैफ और उनके सास वीना कौशल की बात करें तो यह दोनों भी एक दूसरे को बहुत ज्यादा प्यार और सपोर्ट करती हैं। वहीं बहु से बेटी बनकर कैटरीना कैफ ने भी अपनी सासू मां का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

priyanka 09 02 2023 768x960 1

The post अपनी सासू मां की फेवरेट है बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस,बहू पर जान लुटाती है सास,देखें तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss