शुक्रवार को मोहाली में खेले गए पंजाब के अनुसार लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच में लखनऊ ने पंजाब को बुरी तरह से रौंद दिया। पूरा मैच एकतरफा नजर आया जहां पर बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाज़ी तक लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम हावी रही।
पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चुना था जो काफी भारी पड़ा। मार्कस स्टोइनिस, काईल मेयर्स निकोलस पूरन की तूफानी पारी से लखनऊ ने 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
जवाब में पंजाब की पूरी टीम 19 ओवर और 5 गेंदों में ऑल आउट हो गई। टीम किसी तरह से 201 रन बना सके और उसे 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब की तरफ से अथर्व ने 36 गेंदों में 66 रन बनाए
वहीं सिकंदर रजा ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए।
लखनऊ की बात करें तो उनकी शुरुआत बेहद अच्छी रही और मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में 72 रन ठोके। इसके अलावा काईल मेयर ने 24 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली, निकोलस पूरन ने भी 19 गेंदों में ताबडतोड़ 45 रन बनाए।
लखनऊ की तरफ से यश ठाकुर ने चार विकेट लिए वहीं अफगान गेंदबाज naveen-ul-haq ने 3 विकेट लिए। स्पिनर रवि बिश्नोई को भी दो विकेट मिला। मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
The post अपने घर में बुरी तरह हारा पंजाब किंग्स। लखनऊ ने खड़ा किया आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर। first appeared on Bihar News Now.