दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने अच्छा खासा लक्ष्य दिया था जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम हासिल नहीं कर पाई।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट पर 197 रन बनाए थे. 22 साल के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक सिक्स शामिल रहा।
वहीं हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए। क्लासेन की पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। अब्दुल समद (28 रन) और अकील हुसैन (नाबाद 16 रन) ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपयोगी योगदान दिया।
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में6 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। मैच को भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम हार गई हो लेकिन टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कहर बरपाया।
मार्श ने 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 39 गेंदों पर 63 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
The post अपने घर में सनराइजर्स से हारी दिल्ली कैपिटल्स। मिचेल मार्श का जलवा। देखिए तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.