Latest Posts

अपने पति विराट कोहली की फैन है अनुष्का शर्मा,अनुष्का ने कहा-विराट अच्छे पति होने के साथ अच्छे इंसान भी है

विराट कोहली क्रिकेट जगत का एक बहुत बड़ा नाम है और विराट कोहली ने अपने मेहनत के बदौलत कम समय में बहुत बड़ा नाम कमाया है. आपको बता दें कि विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी करने के बाद कई तरह के बदलाव किए हैं.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे उसके बाद दोनों ने शादी रचा ली.आपको बता दें कि शादी करने के बाद अब उनकी एक बेटी है जिसका नाम वामिका है और विराट अनुष्का अपनी बेटी के चेहरा दुनिया के सामने नहीं लाते हैं.

- Advertisement -

1679933141465

विराट और अनुष्का एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं यह बात तो हर समय देखने को मिल जाती है. अभी कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें विराट कोहली अनुष्का शर्मा का गाउन उठाकर चल रहा है तेज इसको देखकर फैंस ने कहा कि विराट एक अच्छे क्रिकेटर होने के साथ अच्छे पती भी हैं.

1679933148979

इस इवेंट के रेड कार्पेट पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक रैपिड-फायर राउंड खेला जिसमें दोनों ने कई सवालों का जवाब दिया. विराट और अनुष्का दोनों से पूछा गया कि डांस फ्लोर पर दोनों में से कौन आग लगाता है और इसपर अनुष्का ने विराट का नाम लिया. विराट अपनी पत्नी के इस जवाब पर काफी चौंक गए थे तो आगे अनुष्का ने बताया कि विराट को गाना और नाचना बहुत पसंद है.

1679933209825

अच्छे डांसर होने पर क्रिकेटर बोले- दो ड्रिंक लेने के बाद…

अनुष्का के इस जवाब को विराट ने अच्छे से एक्सप्लेन किया. क्रिकेटर ने बताया- ‘मैं तो अब पीता नहीं हूं लेकिन पहले जब पिया करता था, तब पार्टी में घुसकर अगर दो ड्रिंक हो गई, तो फिर हां! तब में ऐसे नाचता था कि लोग ये सोचने पर मजबूर हो जाते थे कि इसे बुलाया ही क्यों! दो-तीन ड्रिंक्स के बाद फिर मुझे कोई फरक नहीं पड़ता है. अब तो नहीं, लेकिन हां पहले जब पीता था, तब के लिए ये बात सही है.’

अनुष्का और विराट के इस इवेंट के हर फोटो और वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया है और फैंस उनकी केमिस्ट्री के कायल हो गए हैं!

The post अपने पति विराट कोहली की फैन है अनुष्का शर्मा,अनुष्का ने कहा-विराट अच्छे पति होने के साथ अच्छे इंसान भी है first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss