योगी सरकार अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है। बता दे कि यूपी में बुलडोजर चलाए जाने से अपराधियों में खौफ का माहौल दिख रहा है। कई ऐसे अपराधी है जो बुलडोजर के डर से सरेंडर कर देते हैं।

उत्तर प्रदेश में अपराधियों बलात्कारियों पर शिकंजा कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बड़े प्रयास कर रहे हैं। अपराधियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिकंजा कसने के लिए उनके घरों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं जिसके डर से आपराधिक खुद ही आकर सरेंडर कर देते हैं।

अब योगी सरकार का एक और हथियार “फेस रिकग्निशन कैमरा “अपराधियों को देखते ही सलाखों के पीछे पंहुचा देगा। यूपी में योगी सरकार ही एडवांस सर्विलांस सिस्टम के अंतर्गत बनारसी के गलियों चौक चौराहा आदि पर कैमरा लगवाई है।

इन कैमरों में अपराधी जब भी अपराध करेंगे तुरंत कैप्चर हो जाएंगे। अपराधियों के कमजोर होने से फिर अपराधियों को पुलिस फोटो देखकर पहचान लेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। लगातार योगी सरकार के द्वारा इस पर काम किया जा रहा है।

फिलहाल प्रयागराज में या व्यवस्था लागू की जा रही है और धीरे-धीरे यह व्यवस्था सभी जगहों पर लागू कर दी जाएगी। योगी सरकार के द्वारा कैमरा लगाने का मुख्य उद्देश्य है अपराधियों पर ध्यान रखना और उन पर शिकंजा कसना। उत्तर प्रदेश के सभी चौक चौराहों पर यह कैमरा लगा दिया जाएगा ताकि अपराधी सिर बुलडोजर से ही नहीं बल्कि कैमरों से भी डरे। इसके साथ ही साथ कई तरह के नया नियम अपराध पर शिकंजा कसने के लिए बनाया जाएगा।