वर्तमान में अपने फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” की शूटिंग से समय निकालकर अक्षय कुमार अबू धाबी के स्वामीनारायण मंदिर में पहुंचे। जल्दी अक्षय कुमार की फिल्म “ओ माय गॉड- 2” रिलीज होने वाली है।
अक्षय कुमार, फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और बिजनेसमैन जितेन दोषी के साथ बीएपीएस हिंदू मंदिर को देखने के लिए पहुंचे थे।
उनका स्वागत मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने किया। अक्षय कुमार और उनके साथ आए लोगों को ‘सद्भाव की नदियां’ नामक एक प्रदर्शनी में ले जाया गया।
इसके बाद अक्षय कुमार ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया और मंदिर के निर्माण में एक ईंट रखी। जब स्वामी ने अलग-अलग देवी-देवताओं के सात शिखरों में से हर एक के नीचे जटिल नक्काशी को दिखाया तो अक्षय कुमार चकित रह गए।
अक्षय कुमार और स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान की उदारता के लिए बहुत आभार जताया।
The post अबू धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर में पहुंचे अक्षय कुमार। देखिए तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.