Latest Posts

अबू धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर में पहुंचे अक्षय कुमार। देखिए तस्वीरें।

वर्तमान में अपने फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” की शूटिंग से समय निकालकर अक्षय कुमार अबू धाबी के स्वामीनारायण मंदिर में पहुंचे। जल्दी अक्षय कुमार की फिल्म “ओ माय गॉड- 2” रिलीज होने वाली है।

अक्षय कुमार, फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और बिजनेसमैन जितेन दोषी के साथ बीएपीएस हिंदू मंदिर को देखने के लिए पहुंचे थे।

- Advertisement -

 

 

उनका स्वागत मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने किया। अक्षय कुमार और उनके साथ आए लोगों को ‘सद्भाव की नदियां’ नामक एक प्रदर्शनी में ले जाया गया।

FB IMG 16828323496674766

इसके बाद अक्षय कुमार ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया और मंदिर के निर्माण में एक ईंट रखी। जब स्वामी ने अलग-अलग देवी-देवताओं के सात शिखरों में से हर एक के नीचे जटिल नक्काशी को दिखाया तो अक्षय कुमार चकित रह गए।

FB IMG 16828323520725947

अक्षय कुमार और स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान की उदारता के लिए बहुत आभार जताया।

FB IMG 16828323918835079

The post अबू धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर में पहुंचे अक्षय कुमार। देखिए तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss