कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें विदेशों में घूमना पसंद होता है लेकिन कम पैसा होने के कारण वह विदेशों की यात्रा नहीं कर पाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप प्लेन के बजाय बस से भी विदेशों का सफर कर सकते हैं। अब आपको भी देशों के शहर करने के लिए सिर्फ हवाई जहाज पर बैठने की जरूरत नहीं है बल्कि आप बस से भी दिल्ली से लंदन तक का सफर तय कर सकते हैं। हां सही सुना आपने आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे दिल्ली से लंदन का सफर बस से तय कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आप बस से दिल्ली से लंदन का सफर तय कर पाएंगे और इसके लिए आपको ₹1500000 देने की जरूरत होगी।70 दिनों के यात्रा का के दौरान इसमें टिकट, वीजा और रहने जैसी सभी सुविधाएं शामिल होंगी।
जानें कितना होगा किराया-
एडवेंचर्स ओवरलैंड की ओर से ‘बस टू लंदन’ की पहल के तहत इस बस मे यात्रा करने के इच्छुक लोग 70 दिनों में करीब 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस दौरान आपको 18 देशों का सफर कराया जाएगा । आपको ₹1500000 का पैकेज देना होता होगा।इस दौरान आपको बढ़ाने खाने हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
46 साल पहले भी शुरू हुई थी सर्विस-
आपको बता दें कि 46 साल पहले भी भारत में ऐसी ही बस चलाई जा रही थी। साल 1957 में एक ब्रिटिश कंपनी ने दिल्ली-लंदन-कोलकाता के बीच बस सेवा की शुरू हुई। बाद में एक ब्रिटिश यात्री ने डबल डेकर बस बनाकर दोबारा से सिडनी-भारत-लंदन के बीच बस सेवा शुरू की। 1976 में इसे ईरान की स्थिति और भारत-पाक के तनाव को देखते हुए बंद कर दिया गया था।
बस में मिलेगी ये सुविधाएं-
आपको बता दें कि यह बस 20 सीटर होगी। बस के केबिन में काफी अधिक जगह होगा। आपको बस में सोने के लिए भी जगह मिलेगी और बस में कई तरह के आधुनिक सेवाएं भी यात्रियों को मुहैया कराया जाएगा।
आपको बता दें कि यह बस दिल्ली से कोलकाता होते हुए धन्यवाद जाएगी और उसके बाद थाइलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस के बाद लंदन पहुंचेगी।