Latest Posts

अब ऐसी दिखती है बंधन फिल्म की एक्ट्रेस रंभा,बदल गया है लुक,तस्वीरें देखकर नहीं होगा आपको यकीन

रंभा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। बता दे कि रंभा ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों में भी काम किया है और साउथ फिल्मों में भी रंभा ने खूब नाम कमाया है।

44 साल की उम्र में रंभा ने शादी कर लिया और हमेशा के लिए विदेश में शिफ्ट हो गई। रंभा बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस मानी जाती है और उन्होंने बॉलीवुड सहित मलयालम कन्नड और कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।

- Advertisement -

images 2023 03 28T082610.203

आपको बता दें कि बंधन फिल्म में उनका एक्टिंग साथ ही साथ घरवाली बाहरवाली में भी उनका एक्टिंग और कई फिल्मों में उन्होंने जो दमदार एक्टिंग किया है उसने सबका दिल जीत लिया और सबकी नजरों में वह चढ़ गई।

images 2023 03 28T082538.318

बेहतरीन फ़िल्मी करियर के बीच रंभा ने 2010 में कनाडा के श्रीलंकन तमिल बिजनेसमैन इंद्रकुमार पथमनाथन से शादी की थी.2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘फिल्मस्टार’ उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई थी जो कि मलयाली भाषा में थी. शादी के बाद 44 साल की रंभा ने फिल्मों को अलविदा कह दिया और कनाडा शिफ्ट हो गईं. अब वह दो बेटियों और एक बेटे की मां बन चुकी हैं.

images 2023 03 28T082529.589

2008 में रंभा तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्हें बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रंभा ने सुसाइड की कोशिश की थी लेकिन रंभा ने बाद में इन ख़बरों का खंडन कर दिया था. रंभा ने कहा था कि उन्होंने सुसाइड अटेम्प्ट नहीं किया था. उस दिन उनका व्रत था और कुछ ना खाने-पीने की वजह से वह बेहोश हो गई थीं.

The post अब ऐसी दिखती है बंधन फिल्म की एक्ट्रेस रंभा,बदल गया है लुक,तस्वीरें देखकर नहीं होगा आपको यकीन first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss