Latest Posts

अब ऐसी दिखती है हिना फिल्म की खूबसूरत एक्ट्रेस जेबा बख्तियार,जानिए सालों बाद कितना बदल गया है actress का लुक

1991 में आई फिल्म में हिना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेबा बख्तियार तो आपको याद ही होगी. हां वह खूबसूरत सी और घुंघराले बालों वाली मासूम से दिखने वाली हिना अपने खूबसूरती और मासूमियत से सबका दिल जीत लेती.

आपको बता दें कि उनकी बेपनाह खूबसूरती सबका दिल जीत ली और उनकी खूबसूरती के आगे सभी लोग अपना दिल हार जाते थे. उनकी खूबसूरती देखकर हर कोई दीवाना होता था लेकिन आज हम आपको बताते हैं वह कैसे दिखती है.

- Advertisement -

images 41

फिल्म में ऋषि कपूर के साथ नजर आईं इस एक्ट्रेस का नाता पाकिस्तान से रहा है. ‘हिना’ इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की पहली फिल्म थी. इसके बाद भी उन्होंने कई एक फिल्मों में काम किया. क्या आप जानते हैं कि ये अभिनेत्री आज कहां है और अब कैसी दिखती हैं, चलिए आपको बताते हैं.

images 44

रणधीर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हिना’ ने जेबा को खूब शोहरत और नाम दिया. इस फिल्म से सुपरस्टार बन चुकीं जेबा ने इसके बाद भी बॉलीवुड की कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें वो सफलता दोबारा नहीं मिली.

images 43

जैकी श्रॉफ के साथ जेबा फिल्म ‘स्टंटमैन’ में और संजय दत्त के साथ ‘जय विक्रांता’ में नजर आईं, लेकिन उन्हें इन फिल्मों में वह पॉपुलैरिटी नहीं हासिल हुई, जो हिना में मिली थी.

images 42

बॉलीवुड में करियर खत्म हो जाने के बाद वह पाकिस्तान चली गई और वहां सोहेल खान लेगानी नाम के शख्स से शादी की. जेबा इन दिनों पाकिस्तान में टीवी सीरियल डायरेक्ट कर रही हैं.

The post अब ऐसी दिखती है हिना फिल्म की खूबसूरत एक्ट्रेस जेबा बख्तियार,जानिए सालों बाद कितना बदल गया है actress का लुक first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss