उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से लेकर एक बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब किसानों को एकमुश्त बिजली बिल जमा करने की योजना के तहत सारे ब्याज माफ कर दिए जाएंगे. सरकार जल्द ही इसके लिए बहुत अच्छी योजना लाने जा रही है. लखनऊ के एक सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी और केंद्र सरकार की कई सारी खूबियां गिनाई. सीएम ने कहा कि अगैती गन्ने का मूल्य 325 की जगह अब 350 रुपये, सामान्य का 315 की जगह 340 और रिजेक्टेड वैरायटी का 310 के स्थान पर 335 रुपए होगा।
पराली जलाने के सभी मुकदमे वापस लिए- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि अधिकारियों द्वारा एक कमेटी बनाया जाए और यह परीक्षण किया जाए और यह बताया जाए कि किसानों को बिजली के क्षेत्र में और क्या-क्या राहत दिया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसानों की मांग पर सरकार ने पराली जलाने के मुकदमे को वापस ले लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को हर तरह से सरकार मदद कर रही है.सरकार गाय पालने वालो को 900 रूपए दे रही है.
दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों से भरपाई-योगी आदित्यनाथ ने बताया की 2013 में मुजफ्फरपुर मे दंगे हुए जिसमे किसानों की जान चली गयी,लेकिन उस समय दंगाइयों का सम्मान करने वाली सरकार थी। लेकिन इस समय ऐसी सरकार नहीं है. अब दंगा करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा.अब दंगा करने वालो के सात पीढ़ियों तक भरपाई करनी होगी.साढ़े चार साल में कोई दंगा हुआ है.