बहुत जल्द उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की दूरी कम हो जाएगी क्योंकि कानपुर से पंतनगर के लिए सीधी फ्लाइट जल्द ही शुरू होने वाली है। कानपुर से उत्तराखंड जाने वाले लोगों को ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि फ्लाइट के जरिए वह काफी कम खर्च में जल्द उत्तराखंड से कानपुर आ सकते हैं।
कुछ ही घंटों में कानपुर से हवाई मार्ग से पहाड़ी राज्य में पहुंचना आसान हो जागा। दरअसल, कानपुर से उत्तराखंड हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है।
दिल्ली-पतंगपुर-कानपुर के लिए इसी माह विमान उड़ान भरेगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) ने इसकी अनुमति दी है। आपको बता दें कि फिलहाल के समय में विमान कंपनियां इसे ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में शामिल की है। 28 मार्च से यहां के लिए फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी।
क्यों फ्लाइट के जरिये कानपुर से जुड़ रहा उत्तराखंड-
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में इससे पंतनगर देश के पहले कृषि विश्वविद्यालय के लिए मशहूर है और यहां भारत के कई शहरों के बच्चे कृषि की पढ़ाई करते हैं। अगर उत्तर प्रदेश से पंतनगर के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी तो यहां आने वाले बच्चों को काफी सुविधा होने लगेगी। बच्चों के साथ-साथ यहां पर्यटकों को भी काफी लाभ होने लगेगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्टूडेंट के साथ-साथ काफी संख्या में पर्यटक हड़ताल जाते हैं। फ्लाइट के माध्यम से अब पर्यटक भी आसानी से उत्तराखंड जा पाएंगे और साथ ही साथ इसका सबसे ज्यादा लाभ व्यापारियों को होगा। फ्लाइट शुरू होने से व्यापार के साथ-साथ शिक्षा और पर्यटन में भी काफी ज्यादा विकास देखने को मिलेगा।