Latest Posts

आईआरसीटीसी प्रयागराज से चलाएगा भारत दर्शन ट्रेन, यहां देखें डिटेल्स

प्रयागराज के यात्रियों के लिए रेलवे एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आया है.अब प्रयागराज से भी भारत दर्शन ट्रेन को चलाया जाएगा. 21 अक्टूबर से प्रयागराज से भारत दर्शन ट्रेन को चलाया जाएगा.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन प्रयागराज से पहली बार चार ज्योर्तिलिंग और गुजरात स्थित स्टैचु ऑफ यूनिटी के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है। रिस्ट्रेन के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन शुरू कर दिया है.

- Advertisement -

यह ट्रेन प्रयागराज संगम से प्रतापगढ़,रायबरेली, लखनऊ, कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी. प्रयागराज के लोगों की मांग पर यह ट्रेन चलाई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पहले ही यह बात कई अखबारों में बताया गया था कि प्रयागराज से भारत दर्शन ट्रेन चलाई जाएगी. लेकिन अब यह खबर आईआरसीटीसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है कि 21 अक्टूबर से प्रयागराज से भारत दर्शन ट्रेन चलाया जाएगा. यह यात्रा 10 रात्री और 11 दिन का होगा.इस पैकेज में मध्यप्रदेश स्थित महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर और गुजरात स्थित सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योर्तिंलिंग के दर्शन करवाए जाएंगे।

अगर आप स्लीपर श्रेणी से इस ट्रेन का यात्रा करेंगे तो आपको ₹10395 देना होगा. इस यात्रा में आपको दोनों समय शाकाहारी भोजन कराया जाएगा और साथ ही साथ आपको रुकने की व्यवस्था भी कराई जाएगी.

आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो चुकी है.

Latest Posts

Don't Miss