IRCTC अक्सर बहुत कम पैसे में खास टूर पैकेज लाता है। अभी कुछ समय पहले आईआरसीटीसी के द्वारा जम्मू कश्मीर वैष्णो देवी के लिए टूर पैकेज लाया गया था। इसमें बहुत ही कम खर्च में आज जम्मू कश्मीर के साथ कई जगहों की सैर कर सकते थे। अब आईआरसीटीसी राम जन्म भूमि के साथ-साथ कई खास धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए टूर पैकेज लाया है।
आप भी अगर भगवान राम के जन्म भूमि अयोध्या का और साथ ही साथ कई खास धार्मिक स्थलों का दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का आप लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आगरा कैंट से होकर ट्रेन गुजरेगी और कई शहरों में जाएगी।
आईआरसीटीसी ने इसी ट्रेन के लिए राम जन्मभूमि दर्शन पैकेज (Ram Janmabhoomi Darshan package) लॉन्च किया है। स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है।
इन जगहों की कर सकते हैं सैर
आईआरसीटीसी राम जन्मभूमि के लिए जो टूर पैकेज लाई है उस टूर पैकेज में आप कोई खास जगह का शेयर करेंगे जैसे कि अयोध्या , पुरी, गंगासागर यात्रा के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का पैकेज लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इस तीर्थ यात्रा में आईआरसीटीसी दर्शनार्थियों को अयोध्या, वाराणसी, बैद्यनाथ धाम, गंगासागर, पुरी, कोणार्क, गया और कोलकाता के धार्मिक स्थलों का सैर कराएगी।
कितने दिन की है टूर
आईआरसीटीसी गया टूर पैकेज नौ रात और 10 दिन का। पैकेज में सिंगल व्यक्ति का खर्च और 9450rs लगेगा। टूर पैकेज में आपको ट्रेन के स्लीपर क्लास से यात्रा कराई जाएगी। इन्हीं पैसे में खाने पीने का सब सामान मिलेगा। इन पैसे में आपको सुबह के नाश्ता के साथ-साथ शाम का खाना और रात का खाना भी दिया जाएगा।