दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की आधी रात से टोल टैक्स वसूला जाने लगेगा। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से यहां पर वाहन वाले फ्री में यात्रा कर रहे थे लेकिन अब फ्री यात्रा खत्म होने वाला है। अभी गाड़ी चलाने के लिए टोल टैक्स देना होगा।
1 अप्रैल से फास्ट टैग के द्वारा टोल टैक्स कटने लगेगा। टोल टैक्स वसूलने की तैयारियां पूरी कर ली गई है और इसके लिए ट्रायल पूरा कर लिया गया है।
मार्च-2021 में मेरठ से डासना के बीच एक्सप्रेस वे का चौथा चरण पूर्ण होते ही अप्रैल से दिल्ली से मेरठ के बीच वाया एक्सप्रेस वे का सफर शुरू हो गया था। अभी तक एक्सप्रेस वे पर फ्री सफर का आनंद सभी गाड़ी चालक ले रहे थे लेकिन अब यह खत्म होने वाला है।
टोल कंपनी पाथवे इंडिया प्रा.वि.की ओर से भी 28 मार्च से भी टोल पर ट्रायल शुरू कर दिया गया। बुधवार को भी सभी 19 लेन में टोल वसूली का ट्रायल चलता रहा। जिन भी गाड़ी चालकों के पास फास्टट्रैग की सुविधा नहीं होगी उनसे दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा।