मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा 2022 के लिए आज एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एनटीए ने सोमवार को इस संबंध में नोटिस जारी किया है।
एनटीए के अनुसार, 17 जुलाई 2022 को देश के 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा 2022 (NEET-UG 2022) के प्रवेश पत्र 12 जुलाई को 11:30AM पर जारी किए जाएंगे।
छात्र नीट की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर छात्र मंगलवार को सुबह साढ़े 11 बजे के बाद अपनी अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
एनटीए ने बताया कि नीट यूजी 2022 के लिए इस साल 1872341 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022, रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा।
परीक्षा से जुड़ी एग्जाम सिटी एडवांस्ड इंटीमेशन स्लिप पहले ही 28 जून को जारी की जा चुकी है। नीट परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई दिक्कत हो तो छात्र एनटीए के फोन नंबर 011-40759000 या ई-मेल at [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
NEET Admit Card 2022-
नीट के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीवाईएनएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस, बीवीएससी और एएच और बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सों में एडमिशन मिलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल भारत में एमबीबीएस की 90,825 सीटों के लिए नीट प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं बीडीएस की 27,948, आयुष की 52,720, बीएससी नर्सिंग की 487 औेर बीवीएससी की 603 सीटों पर भी एडमिशन मिलेगा।
नीट 2022 के एडमिट कार्ड 4 स्टेप्स में कर सकेंगे डाउनलोड:
1- एनटीए की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे “NEET UG 2022 Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें।
3- अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगइन करें।
4- नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड आपके सामने होंगे जिन्हें भविष्य की जरूरत के लिए डाउनलोड करके प्रिंट आउट करा लें।