मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज 25 जून को यूपी के लाखों ग्रामीणों को एक खास तोहफा दिया जाएगा। स्वामित्व योजना के तहत 10,81,062 ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने वाला ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी प्रमाणपत्र सौंपेंगे।
आपको बता दें कि घरौंनी प्रमाण पत्र का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके होते हुए ग्रामीण बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं। इस दस्तावेज के होने से ग्रामीण अन्य सेवाओं का भी आसानी से लाभ उठा सकते हैं।
राज्य सरकार स्वामित्व योजना के तहत सभी 75 जिलों में घरौनियां तैयार किए जाने का काम बड़ी तेजी से कर रही है।
अभिलेखों को तैयार करने के लिए 1,10,313 ग्रामों को चिह्नित किया गया है। स्वामित्व योजना के तहत 20 जून तक प्रदेश के कुल 68641 ग्रामों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। 23287 ग्रामों में कुल 3428305 घरौनियां तैयार हो चुकी हैं। आपको बता दें कि इसके पहले मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ कई यूपी के ग्रामीणों को घरौनी का तोहफा दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में भी लाखों लोगों को घरौंनी का तोहफा दिया था। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे कार्यकाल में लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं।
इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसरों में ग्रामीणों की भी भागीदारी अधिक हो इसके लिए भी प्रयत्न जारी है। उत्तर प्रदेश में कई जगह कंपनी और फैक्टरी का स्थापना किया जाएगा जिससे रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी हो। बेरोजगारी दर कम करने का सीएम योगी प्रयास कर रहे हैं।