आज से उत्तर प्रदेश में ऑटो टेंपो का सफर महंगा हो जाएगा.सोमवार से ऑटो और टेम्पो का सफर भी महंगा हो जाएगा। सीएनजी डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम के कारण अब वाहन चालकों के मालिक ने प्रति स्टॉपेज ₹1 बढ़ाने का फैसला लिया है.
आपको बता दें कि अब न्यूनतम किराया ₹10 से बढ़कर 11 रूपये हो जाएगा
आज वाहन चालकों का एक उच्च स्तरीय बैठक है.इसमें किराया बढ़ा जाने का प्रस्ताव बनाकर उसे संभागीय परिवहन अधिकारी को सौंप दिया जाएगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार से ही सीएनजी के दाम में ₹5 की वृद्धि कर दी गई है. इसको देखते हुए ऑटो टेंपो यूनियन ने अब ऑटो और कहीं बाहर लोग के किराए में बढ़ाने का फैसला लिया है.
ऑटो के अध्यक्ष ने बताया कि हर साल किराया बढ़ाने के लिए प्रस्ताव दिया जाता है लेकिन अधिकारी इस प्रस्ताव पर ध्यान नहीं देते हैं. परिवहन विभाग द्वारा इस प्रस्ताव पर कोई गंभीरता से निर्णय नहीं लिया जा रहा है. लेकिन अब संघ ने खुद ही सोमवार से एक नया किराया का दर लागू किया है.
टेम्पो का न्यनूतम किराया 10 से बढ़कर अब हो जाएगा 12 रुपयेःटेंपो टैक्सी यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश राज ने बताया कि कई सालों से टेंपो का किराया नहीं बढ़ाया गया है.लेकिन और लगातार सीएनजी के दाम बढ़ते जा रहे हैं इसलिए अब यात्रियों को ₹10 की जगह किराए में ₹12 देना होगा.
प्रति यात्री एक किमी. का किराया 6:39 पैसे, इसके बाद प्रति किमी. दूरी बढ़ने पर 3:04 पैसे की बढ़ोत्तरी
सात साल पहले 48 रुपये में थी सीएनजी अब बढ़कर 68 रुपये हो गई है।
हर साल सीएनजी के दाम बढ़ने के कारण टेंपो चालकों की परेशानियां बढ़ती जा रही है इसलिए अब संघ ने फैसला लिया है कि खुद से ही आज से टेंपो का किराया बढ़ा दिया जाएगा.