हमारे देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए अब महंगाई का विरोध शुरू हो गया है और महंगाई के कारण लोग परेशान भी रह रहे हैं। एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल और हरी सब्जियों और फलों की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
आपको बता दें कि तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद आज उत्तर प्रदेश में तेल की कीमतों में कमी देखने को मिला है। यूपी के कई जिलों में आज तेल की कीमतों में ₹50 तक की कमी आई है।
आज महीने के अंतिम दिन सरसों का तेल यूपी में 160 रुपये प्रति लीटर पर खुला है।
यूपी के वायदा बाजार में आज यानी 31 मई को सर्वाधिक सरसों के तेल के भाव कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं।
जबकि एक दिन पहले 30 मई को सरसों का तेल हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर था। वहीं इससे एक दिन पहले सरसों का तेल 29 मई को कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर था।
इसी तरह 28 मई को सरसों का तेल फैजाबाद में 174 रुपये, 27 मई को कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर, 26 मई को फैजाबाद में 174 रुपये, 25 मई को अंबेडकर नगर में 175 रुपये पर दर्ज किया गया था।
यूपी के वायदा बाजार में आज 31 मई को न्यूनतम सरसों के तेेल के भाव एक बार फिर 30 मई की तरह एटा में 140 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि इससे एक दिन पहले 29 मई को सरसों का तेल 28 मई की तरह अलीगढ़ में 145 रुपये प्रति लीटर था।
वहीं 27 मई को सरसों के तेल का रेट अलीगढ़ में ही 144 रुपये था। इससे पहले सरसों का तेल हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर, उससे पूर्व शाहजहांपुर में 149 रुपये और उससे एक सप्ताह पूर्व एटा में 140 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।