Latest Posts

आसान नहीं था खान सर का देश का बेस्ट टीचर बनना, कई मुश्किलों का किया सामना,जानिए खान सर की कहानी

पटना के खान सर ने बहुत स्ट्रगल के बाद अपनी मंजिल पाली है और आज वह देश के बेस्ट टीचर बन गए हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत के बदौलत अपना यह मुकाम हासिल किया है और वह देश के बेस्ट टीचर बन गए हैं.

‘उन्‍होंने साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. आज उनके 17 मिलियन यानी 1.7 करोड़ यूट्यूब सब्‍सक्राइबर्स हैं. खान सर अपने अनोखे और चुटीले अंदाज में पढ़ाने के कारण स्‍टूडेंट्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. वह करेंट अफेयर्स और जीएस इतनी सरलता से समझाते हैं कि स्‍टूडेंट्स उनके दीवाने हो जाते हैं.

- Advertisement -

images 2023 03 12T100919.812

खान सर की पहचान सिर्फ उनके पढ़ाने का अंदाज ही नहीं है, बल्कि वह अपने कथित विवादित बयानों के कारण भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं. वह कभी ‘पंचर सांटने’ के बयान से तो कभी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में कथित गड़बड़ी के विरोध और स्‍टूडेंट्स को अपने हक के लिए लड़ने व आंदोलन करने के तौर-तरीके समझाने के कारण निशाने पर आते रहे हैं.

images 2023 03 12T100857.918

इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया था. तमाम विवादों और विरोधों के बावजूद ना तो उनकी लोकप्रियता कम होती है और ना ही वह अपनी फीस बढ़ाते हैं. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया कि उनकी कोचिंग में सालभर का खर्चा 12 से 14 हजार रुपये ही आता है सिर्फ.

images 2023 03 12T100933.427

The post आसान नहीं था खान सर का देश का बेस्ट टीचर बनना, कई मुश्किलों का किया सामना,जानिए खान सर की कहानी first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss