हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह रौंद दिया। गुजरात में मुंबई इंडियंस को 55 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
विनिंग परसेंटेज के हिसाब से हार्दिक पांड्या आप सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। ब्रॉडकास्टर्स ने कप्तानों की सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत की लिस्ट सामने रख दी। यह तुलना न्यूनतम 20 मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों पर की गई।
लिस्ट में हार्दिक पंड्या 21 मैच में 15 जीत, पांच हार और 75 परसेंट विनिंग मार्जिन के साथ टॉप पर हैं।
217 मैच में 128 जीत और 88 मुकाबले गंवाने वाले एमएस धोनी का विनिंग परसेंट 58.99 है और वह हार्दिक के बाद दूसरे नंबर पर है।
मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 34 गेंद पर 56 रन की बेहतरीन पारी खेली, वहीं डेविड मिलर ने अपने नाम के मुताबिक 22 गेंद पर ही 46 रन ठोक दिए। इसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे।
अभिनव मनोहर ने 21 गेंद पर 42 रन की विस्फोटक पारी खेली, इसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। राहुल तेवतिया ने तो पांच गेंद पर ही 20 रन बना दिए, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे। राशिद खान ने दो और नूर अहमद ने 3 विकेट लिया।
The post इस मामले में सबसे सफल कप्तान बने हार्दिक पांड्या। पत्नी के साथ अनदेखी तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.