Latest Posts

इस साल काशी विश्वनाथ में कांवरिया गंगा से जल भर कर सीधे कर पाएंगे बाबा का जलाभिषेक,होगा यह खास इंतजाम

काशी विश्वनाथ धाम में इस साल शिवरात्रि के अवसर पर खास व्यवस्था होगी। इस सावन में पहली बार ऐसा होगा जब कांवड़िए सीधे बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे।

गंगा तट से जल लेकर भक्त सीधे बाबा का जलाभिषेक करने जा सकेंगे। इसके लिए अलग मार्ग तैयार किया जाएगा और प्रशासन इसकी तैयारी में लगा है।

- Advertisement -

गौदौलिया, मैदागिन, दशाश्वमेध व गंगा घाट से जल लेकर श्रद्धालु आने-जाने के मार्ग से प्रवेश करेंगे और और साथ ही साथ बाबा के दर्शन के बाद उसी मार्ग से वापस निकल पाएंगे।

पुलिस और प्रशासल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है साथ ही भीड़ को काबू करने के इंतजाम किए जा रहे हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान भी वाराणसी पहुंचे।

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि सावन में पहली बार श्रद्धालु गंगा नदी से जल लाकर सीधे बाबा का अभिषेक करेंगे। इस साल उम्मीद है कि सावन के सोमवार को लगभग 600000 से भी अधिक श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचेंगे। बताने के आसपास के जिले के जिलाधिकारियों को लेकर अलर्ट कर दिया गया है और साथ ही साथ मेडिकल टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत मेडिकल टीम तैयार हो जाए।

Latest Posts

Don't Miss