इस साल महाशिवरात्रि को लेकर खास तैयारियां की गई है। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस साल कई खास व्यवस्था किए जाएंगे। महाशिवरात्रि की धूम पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगी। हर साल की अपेक्षा इस साल बाबा विश्वनाथ की नगरी में खास व्यवस्था की गई है।

पहली बार ऐसा होगा कि भक्त गंगा स्नान के बाद सीधे गेटवे ऑफ कॉरिडोर से बाबा विश्वनाथ के दरबार जा सकेंगे। मंदिर प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इसके अलावा एक ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिस पर दर्शनार्थी पहले से ही टिकट बुकिंग कर मंदिर प्रशासन को अपने आने वाले मार्गों की जानकारी दे सकेंगे।

वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि अब तक इस ऐप पर दर्शन के लिए हजारों भक्तों ने स्लॉट की बुकिंग कर ली है। इसके साथ ही साथ लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए मेडिकल टीम की भी तैनाती कराई जाएगी। प्रशासन का ऐसा मानना है कि इस साल 500000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे।

पहली बार गंगा द्वार से प्रवेश ले सकेंगे भक्त-

इस बार गंगा जलमार्ग द्वारा सीधे बाबा धाम में भक्तों के पहुंचने की तैयारियों को लेकर भी दर्शनार्थियों में रोचकता बनी हुई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रशासन ने इस साल एक नई व्यवस्था लागू की है। आपको बता दें कि इस साल आप ऑनलाइन अपने घर बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मंगा सकते हैं। बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मंगाने के लिए आपको ₹251 देने होंगे।