जैसे ही विधानसभा चुनाव खत्म होगा प्रशासन के द्वारा धनीपुर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए लगभग 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
एयरपोर्ट उड़ान स्कीम-
केंद्र सरकार के द्वारा धनीपुर हवाई अड्डे को उड़ान स्कीम के अंतर्गत शामिल कर लिया गया है। काफी लंबे समय से इस पर काम किया जा रहा है और अब अंतिम कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्तर से पिछले माह प्रशासन से 300 एकड़ भूमि अधिग्रहीत करने के निर्देश जारी हुए थे। इस भूमि का उपयोग हवाई अड्डे के रनवे के के विस्तारीकरण में होना है, लेकिन इसी दौरान विधानसभा चुनाव अा गए। ऐसे में यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया।
अब 10 मार्च को मतगणना हो जाएगी उसके बाद उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा।
लाइसेंस के चलते अटका है उड़ान का संचालन-
आपको बता दें कि धनीपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ानें शुरू की जानी है। इसे पिछले 3 सालों से विकसित किया जा रहा है लेकिन अभी तक इसके लिए लाइसेंस नहीं मिला है। जिसके कारण उड़ानें शुरू नहीं हो पाई है। जैसे ही लाइसेंस मिल जाएगी लखनऊ के साथ-साथ कई अन्य जगहों के लिए भी धनीपुर हवाई अड्डा से उड़ाने शुरू कर दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि जल्द ही इस एयरपोर्ट का विकास किया जाए और यहां से उड़ानें शुरू कर दी जाए।