उत्तर प्रदेश की जनता को फ्री में कोरोनावायरस की महामारी के समय से ही राशन बांटा गया था। आपको बता दें कि चुनाव के समय फ्री में बांटे गए राशन ने कमाल कर दिखाया और प्रचंड बहुमत से भाजपा की एक बार फिर से जीत हो गई।

उत्तर प्रदेश की 15 करोड़ गरीब जनता के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश में फ्री राशन योजना अब बंद नहीं होगी बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि साल 2024 तक जनता को फ्री में राशन दिया जाएगा।

15 करोड़ गरीब जनता को फ्री राशन देने का प्रस्ताव खाद्य व रसद विभाग ने तैयार कर शासन को भेज दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा कर सकते हैं।

मुफ्त राशन योजना बढ़ेगी-

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के समय भाजपा सरकार ने गरीबों को फ्री में राशन देने की योजना शुरू की थी। लेकिन कोरोनावायरस का प्रकोप जैसे-जैसे खत्म हुआ एक बार फिर से या योजना बंद कर दी गई।

योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) दिया जाता है। साथ ही में मुफ्त रिफाइंड तेल, नमक व चने भी दिया जाता है।