मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश चुनाव जीते हैं और उन्होंने इस साल कई तरह के रिकॉर्ड भी तोड़ा है। पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से जो वादा किया है उसे धरातल पर उतारने की कोशिश में जुट गए हैं।

पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने के बाद अब भाजपा सरकार फ्री में उत्तर प्रदेश के लोगों को गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी। आपको बता दें कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद फ्री में गैस सिलेंडर जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। फ्री में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए उज्जवला योजना के अंतर्गत तैयारियां शुरू कर दी गई है।

भाजपा सरकार ने वादा किया था कि 60 से अधिक उम्र की महिलाओं को फ्री में बसों में यात्रा और मेधावी छात्रों को फ्री में स्कूटर और उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सरकार अपने वादे को पूरा करने की कोशिश में जुट गई है और जल्द इन वादों को पूरा कर लिया जाएगा।

आपको भी अगर उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री में गैस सिलेंडर लेना है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क करना होगा। यहां कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपको फ्री में गैस सिलेंडर दे दिया जाएगा। आपको बता दें कि सरकार जल्द ही जनता को होली का तोहफा देगी। आपको बता दें कि इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और जैसे ही मंजूरी मिलेगी लोगों को फ्री गैस सिलेंडर बांटना शुरू कर दिया जाएगा।