उत्तर प्रदेश में अब राशन की दुकानों में 80 हज़ार राशन की दुकानों पर अब राशन के साथ-साथ लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। योगी सरकार का लक्ष्य है कि यूपी के राशन की दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर बना दिया जाए।
यूपी के इन दुकानों के कॉमन सर्विस सेंटर बनने से यहां पर सिर्फ राशन ही नहीं बल्कि कई तरह की अन्य सुविधाएं भी मिलने लगेगी। इस राशन की दुकान पर 5 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने लगेगा।
यह प्रस्ताव खाद एवं रसद विभाग की ओर से शासन को भेजा गया है। विभाग की तरफ से सरकार को यह प्रस्ताव भेजा गया है कि राशन की दुकानों पर 5 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाए। जैसे ही सरकार के द्वारा शासन के द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी जाएगी उसके बाद राशन की दुकान पर ही एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध होने लगेगा।
इसके साथ ही साथ विभाग में यह भी प्रस्ताव भेजा है कि यूपी के किसी भी शहर में सड़कों पर कूड़ा कचरा ना दिखे इसके लिए भी कोई ठोस कदम उठाया जाए। सरकार के द्वारा इसके लिए भी कोई ठोस कदम उठाया जाएगा और यूपी के शहरों को स्वच्छ बनाने का पूरा प्रयत्न किया जाएगा। राशन की दुकानों पर एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने से लोगों को काफी आसानी होने लगेगी। आपको बता दें कि अब साल 2023 तक फ्री राशन की व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी सरकार के द्वारा की गई है। अब गरीबों को साल 2023 तक फ्री राशन मिलेगा।