सीएम योगी के द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार यूपी के विकास पर फोकस किया जा रहा है। योगी सरकार यूपी में पर्यटन के साथ-साथ कई तरह के विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है।
आपको बता दें कि अब योगी सरकार आगरा शहर में ताजमहल के पीछे यूपी के सबसे बड़े रबड़ डैम का निर्माण करवाने वाली है। इस रब्बर डैम की स्थापना होने से यूपी में जल संचय को बढ़ावा मिलेगा।
नीरी को भेजे प्रस्ताव में स्टेट कमेटी की तरफ से कहा गया था कि रबर डैम बनने से ताजमहल को पर्यावरण की दृष्टि से लाभ होगा। आपको बता दें कि इससे भूगर्भ जल स्तर बढ़ेगा और साथ ही साथ कई तरह के और भी कार्य संभव हो पाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस नंबर डैम के निर्माण होने में 6 से 8 महीने का समय लग सकता है। सरकार की तरफ से इस रब्बर डैम के निर्माण में तेजी लाने का आदेश दिया गया है।
आपको बता दें कि इसके निर्माण के समय वायु प्रदूषण मांगों का सख्ती से पालन करना होगा। जब तक इसका निर्माण कार्य चलेगा तब तक यमुना किनारा रोड पर ट्रक और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मानसून से पहले इस रब्बर डैम का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। क्योंकि मानसून आने के बाद भूगर्भ जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए मानसून से पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।