उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फ्लैटों की बिक्री नहीं होने से परेशान आवास विकास परिषद में फ्लैटों के रेट में 25% की कटौती कर दी है. आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक हुई जिसमें यह प्रस्ताव पास कर दिया गया. अब उत्तर प्रदेश के आगरा, गाज़ियाबाद और कानपुर में आवास विकास का फ्लैट लेने वालों को मिलेगी.अपर आयुक्त व सचिव आवास विकास परिषद डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि आगरा में फ्लैट्स पर 25 फीसदी, गाज़ियाबाद में 20 फीसदी और कानपुर में 18 फीसदी तक फ्लैट की कीमत कम होगी.
आपको बता दें कि यदि कोई ग्रुप है संस्था आती है तो उन्हें इन योजनाओं में 15 से 25% का छूट मिलेगा. हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए उनकी संख्या 25 होनी चाहिए. आवास विकास परिषद ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि बहुत समय से फ्लैटों की बिक्री नहीं हो पा रही थी जिससे वह परेशान हो गए थे.
7 सेवानिवृत्त अधिकारियों पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार-
आपको बता दें कि आवास विकास के लगभग 12 हजार से अधिक फ्लैट खाली पड़े हैं. बोर्ड की बैठक में इसके अलावा भी कई बड़े फैसलों पर चर्चा किया गया.आवास विकास परिषद अपने सामुदायिक केंद्रों, कन्वेंशन सेन्टर, मिलेनियम क्लब, कल्याण मंडप को 10 से 20 साल तक के लिए निजी हाथों में लीज पर देगा.
बैठक में परिषद के साथ सेवानिवृत्त अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है. इन अधिकारियों ने नौकरी के दौरान कई तरह का घपला- घोटाला किया है.अब विभाग इन सभी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.भ्रष्ट अधिकारियों का सर्विस मिलने में सरकार रोक लगा सकती है.
Note: तस्वीर काल्पनिक है।