25 मार्च को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है और इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के विकास कार्य को भी पंख लग गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में पीपीपी मॉडल के आधार पर मेडिकल कॉलेज बनाने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के किन जिलों में या मेडिकल कॉलेज बनाया जाएंगे वहां पहले से कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है।
क्योंकि सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज का होना आवश्यक है। इसी लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने का आदेश दिया है।
प्रदेश में जिन जिलों में पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज खोले जाने हैं उनमें महाराजगंज व संभल के साथ-साथ बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, संत कबीर नगर, शामली व श्रावस्ती शामिल हैं।
फिलहाल इन जिलों में मेडिकल कालेज खोले जाने के कारण यहां रहने वाले लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने अन्य विकास कार्यों को भी गति देने का आदेश जारी किया है।
प्रदेश में जितने भी हाईवे और एक्सप्रेस-वे का निर्माण करना है उनका जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने का आदेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जितने भी विकास कार्य हैं उनको किसी भी हाल में 5 वर्षों के अंदर पूरा कर लेना।