उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थापना तो हो गया,लेकिन अभी कुशीनगर को पर्यटन हाफ बनाने का कार्य बाकी ही है। आपको बता दें कि जब से कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात मिली है उसके बाद लगातार पर्यटन हब बनने की संभावनाएं बढ़ती जा रही है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से यहां पर कई बौद्ध भिक्षु अलग-अलग देशों से आते हैं।
है।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्णय लिया है कि कुशीनगर को अब पर्यटन हब बनाया जाएगा। जब कुशीनगर पर्यटन हम बन जाएगा तब यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने से राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
पिछली योगी सरकार में कुशीनगर में पर्यटन विकास के काम हुए। हिरण्यवती नदी व घाट को विकसित किया गया। इलाके को हरा भरा कर दिया गया मगर कोरोना ने यहां के पर्यटन उद्योग की कमर तोड़ दी। विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आएंगे तो यहां बडे पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
फिलहाल कुशीनगर को पर्यटन हब बनाने में सबसे बड़ी समस्या बाढ़ बीच में आ रही है। जैसे ही बाढ़ की समस्या खत्म हो जाएगी एक बार फिर से कुशीनगर को पर्यटन हब बनाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। सरकार के द्वारा कुशीनगर को पर्यटन हब बनाने के लिए सबसे पहले बाढ़ की समस्या को खत्म करने पर जोर दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द कुशीनगर को पर्यटन हक बनाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी और सरकार इसके लिए करोड़ों रुपए जारी करने वाली है।