Latest Posts

उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगा UP का सबसे बड़ा मॉल,एक छत के नीचे उपलब्ध होंगे स्थानीय उत्पाद,जाने विस्तार से

उत्तर प्रदेश का शहर वाराणसी अपने आप में एक खास मायने रखता है क्योंकि इस शहर में पर्यटन के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। गंगा के घाटों पर घंटों बैठकर सुकून का अनुभव करने से लेकर यहां की गलियों का भी खास मायने हैं।

दुनिया को लुभाने वाले लकड़ी के खिलौनों से लेकर बनारसी साड़ियों सहित बनारस की पहचान बन चुके हर उत्पाद को एक छत के नीचे मुहैया कराने की तैयारी है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा रिंग रोड पर एडवेंचर सिटी विकसित करने की तैयारी में है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि पर्यटकों को लुभाने के लिए वाराणसी में देश का सबसे बड़ा मॉल बनाया जाएगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है और बहुत ही जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए वीडीए रिंग रोड और बाबतपुर रोड पर जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे करा रहा है। सूत्रों की मानें तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो मॉनसून से पहले किसानों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

में तेजी से बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अब वीडीए ऐसी जगह विकसित करने की योजना में है, जहां लोकल उत्पादों की खरीदारी के लिए पर्यटक आसानी से पहुंच सके और एक ही जगह उन्हें पूरा बनारस दिखाई दे।

मॉल में वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर राइडिंग और इंडोर गेम्स भी
दशाश्वमेध प्लाजा का निर्माण पूरा होने के बाद वीडीए एक मॉल बनाने की तैयारी में है, जहां बनारसी साड़ी, खिलौने, हथकरघा, हस्तशिल्प के साथ ही प्रसिद्ध खानपान की चीजें मिलेंगी।

इसके साथ ही पर्यटकों को आर्टिफिशियल वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर राइडिंग (झूला) सहित अन्य लुभाने वाले इंडोर गेम की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि इस मॉल के निर्माण होने से देसी विदेशी पर्यटकों को एक ही छत के नीचे बनारस की हर चीज से रूबरू होने का मौका मिलेगा और वह बनारस की फेमस चीजों को एक ही छत के नीचे खरीद पाएंगे।

Latest Posts

Don't Miss