Uttar Pradesh में train से यात्रा करने वाले लोगों को एक बार फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है और साथ ही साथ मऊ प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन को 25 फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया है। इस ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा क्योंकि रोज हजारों की संख्या में यात्री इस ट्रेन से यात्रा करते हैं।
गाड़ी संख्या 05137/38 मऊ-प्रयागराज अनारक्षित ट्रेन 10 फरवरी से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। आपको बता दें कि आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास रेलखंड पर प्रस्तावित निर्माण कार्य के चलते 13 से 23 फरवरी तक ब्लाक लिया गया है। इसी कारण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस रूट की कई गाड़ियों का मार्ग डायवर्ट किया गया है और साथ ही साथ मऊ प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने जानकारी दिया कि अप व डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12 से 22 फरवरी तक वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के
रास्ते चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस 13 से 23 फरवरी तक लोहता-जंघई-प्रयागराज से जाएगी।
गाड़ी संख्या 22436/35 वंदे भारत एक्सप्रेस इसी अवधि में वाया वाराणसी-जंघई-प्रतापगढ़ जाएगी।
गाड़ी संख्या 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस 13,16 और 20 और 23 फरवरी को वाराणसी-जंघई व प्रयागराज होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 22670 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का संचालन 15 और 22 फरवरी को वाराणसी-जंघई के रास्ते जाएगी।
12334/33 विभूति एक्सप्रेस को उक्त अवधि में बनारस स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट करके चलाया जाएगा।
इन सभी ट्रेनों के रद्द होने के बाद अब यात्रियों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है। कई ऐसे यात्री है जो इन ट्रेनों के माध्यम से रोजाना की यात्रा करते हैं। लेकिन अब यह ट्रेन नहीं चलेगी जिससे यात्री रोजाना के सफर में परेशान हो सकते हैं।