होली का त्योहार नजदीक है जिसको देखते हुए ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। होली के त्यौहार में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग जो कि अपनी रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे शहरों में रहते हैं, वह त्यौहार में अपने घर आते हैं।
लेकिन इस समय लोगों को ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए समस्या खड़ी हो गई है। रेलवे के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि स्पेशल ट्रेन चलाया जाए। स्पेशल ट्रेन चलाई जाने के बाद भी समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि यूपी-बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि बहुत जल्दी यहां स्पेशल ट्रेन चलाई जाने वाली है।
होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेन संख्या -04048 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनस से रात 11.00 बजे प्रस्थान करेंगी।
दूसरे दिन मुरादाबाद, चन्दौसी, लखनऊ सुबह 09.45 बजे, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर से छूटकर मुजफ्फरपुर रात 09.15 बजे पहुंचेगी। वापसी के दौरान 04047मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल 13 से 20 मार्च तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 11.00 बजे प्रस्थान करेगी। लखनऊ से दोपहर 12.00 बजे, आनन्द विहार टर्मिनस रात्रि 11.30 बजे आएगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 08, जनरल के 08 तथा सीजीएसएलआरडी के 02 कोच मिलाकर कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक होली स्पेशलः ट्रेन नम्बर-02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 11, 18 एवं 25 मार्च दिन को हैदराबाद से रात्रि 09.05 प्रस्थान कर सिकंदराबाद, काजीपेट और दूसरे दिन पेडापल्ली, मंर्चियाल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (झांसी), कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। तीसरे दिन ऐशबाग मध्य रात्रि 12.58 बजे, लखनऊ सिटी से 01.10 बजे, गोंडा होते हुए गोरखपुर सुबह 06.30 बजे आएगी।