उत्तर प्रदेश में एक और एक्सप्रेसवे बनने वाला है. आपको बता दें कि यह एक्सप्रेस वे पूरी तरह से ग्रीन फील्ड होगा. यह एक्स्प्रेस वे फोरलेन होगा। जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे और हाईवे की सौगात मिल चुकी है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ ही अन्य एक्सप्रेस वे की सौगात भी उत्तर प्रदेश के लोगों को मिली है।
गाजीपुर के पास गोरखपुर से वाराणसी एनएच-29 से कनेक्ट होकर मांझीघाट पुल से जुड़ेगा।
माझी घाट से जयपुर आवास हेतु के सटे एक तोले का नया पुल बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से सबसे ज्यादा फायदा गोरखपुर के लोगों को होगा। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए मार्च तक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा।
सर्वे का काम पूरा होते ही एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण में टोटल 5000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।यह सड़क एनएच-31 से हटकर गंगा की ओर से बनाई जाएगी।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज पवार ने मीडिया को यह बताया कि मार्च के महीने तक भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 साल के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का हमारा लक्ष्य है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मौजूदा एनएच 31 से काफी दूर खेतों से होकर गंगा नदी के किनारे से होते हुए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जो जमीन ली जाएगी उसकी उचित राशि दी जाएगी।