Latest Posts

उत्तर प्रदेश के लोगों को फिर मिलेगा रामायण एक्सप्रेस में यात्रा करने का मौका,जानिए इस ट्रेन का किराया

रामायण दर्शन ट्रेन एक बार फिर से चलाई जाएगी। काफी लंबे समय से पर्यटकों की मांग थी कि यह ट्रेन एक बार फिर से चलाई जाए। पर्यटकों की मांग को देखते हुए फैसला लिया गया है कि एक बार फिर से यह ट्रेन चलाई जाएगी।

पर्यटकों के बीच रामायण एक्सप्रेस ट्रेन काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। एक बार फिर से से चलाए जाने की प्लानिंग कर ली गई है। ‘रामायण एक्सप्रेस’ 22 फरवरी को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. वहीं आम मुसाफिरों के लिए चलाई जा रही भारत दर्शन ट्रेन 7 मार्च से नए सफर पर रवाना होगी. फर्स्ट एसी और सैकंड एसी की सुविधा वाली डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन 22 फरवरी को 20 दिनों के सफर पर रवाना होगी. इस ट्रेन में कुल 156 यात्री यात्रा कर सकेंगे.

- Advertisement -

‘श्री रामायण यात्रा’ का मकसद देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है. यह ट्रेन प्रभु श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी. इस बार की यात्रा में 3 नई जगहें बक्सर, कांचीपुरम और भद्राचलम को भी शामिल किया गया है. भद्राचलम को दक्षिण का अयोध्या माना जाता है. यह ट्रेन अयोध्या से रवाना होकर सीतामढ़ी जाएगी, यहां से पर्यटकों को नेपाल के जनकपुर का दर्शन कराया जाएगा. ट्रेन का अगला पड़ाव बक्सर होगा फिर काशी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, पंचवटी, त्रयंबकेश्वर मंदिर का दर्शन किया जा सकेगा.

फिर हंपी के किष्किंधा नगरी और रामेश्वरम पहुंचेगी. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन कराया जाएगा. यहां कांचीपुरम में प्रसिद्ध शिव, विष्णु व शक्ति मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव भद्राचलम होगा. भद्राचलम से चलकर यह ट्रेन 20वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन से 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी जबकि यात्रा का कुछ हिस्सा बसों पर भी होगा.

यह होगा किराया
यह पर्यटक ट्रेन पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की “देखो अपना देश” टैग के मुताबिक चलाई जा रही है. आईआरसीटीसी ने एसी-1 की यात्रा के लिए रु 121735/- प्रति व्यक्ति और एसी-2 के लिए 99475/- प्रति व्यक्ति का पैकेज तय किया है. इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अलावा स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों से पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं IRCTC की भारत दर्शन ट्रेन 7 मार्च को नए सीजन के लिए फिर से शुरू हो रही है.

Latest Posts

Don't Miss