योगी सरकार इस बार पूरे उत्तर प्रदेश में दीपावली मेले का आयोजन कराने वाली है. इस मेले का आयोजन 28 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक किया जाएगा.प्रभारी अपर मुख्य सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
इस शासनादेश में बताया गया है कि मेले का आयोजन के लिए शहर में समुचित स्थान का चयन किया जाएगा. मेले में खाने के सामान से लेकर, झूले और भी कई तरह के सामान बेचे जाएंगे. जहां मेले का आयोजन होगा वहां पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
इस मेले में पटरी दुकानदारों के लिए खास तरह की व्यवस्था की जाएगी ताकि वह अपने सामान को अधिक मात्रा में बेच सकें. इसमें बच्चों के लिए सुरक्षित झूले का भी व्यवस्था कराया जाएगा.
मेले को आकर्षक बनाने के लिए सेल्फी, सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स और कई तरह के पोस्टर, स्लोगन आदि की प्रगतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। मेला स्थल पर सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। कोविड से बचाव के भी जरूरी उपाय किए जाएंगे। स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के एक डेडीकेटड पंजीकरण डेस्क की व्यवस्था भी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के हर जिले के डीएम और एसपी को इससे संबंधित निर्देश दे दिया गया है ताकि इस मेले में हर तरह की सुरक्षा का व्यवस्था रखा जाए और इस मेले में कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन कराया जाए. इस मेले को खास बनाने के लिए हर तरह की व्यवस्था का आयोजन किया जाएगा. योगी सरकार का उद्देश्य है कि इस साल दीपावली मेला धूमधाम से मनाया जाए.