उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। रविवार को मुरादाबाद और प्रयागराज में रिमझिम बारिश हुई। झांसी, बांदा, चित्रकूट और उन्नाव में आज ओले गिरे हैं। उन्नाव के थाना फतेहपुर 84, सफीपुर, बांगरमऊ समेत विभिन्न क्षेत्रों में रात से शुरू हुई बारिश पूरे दिन जारी रही। यहां करीब 105 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। 1998 के बाद जनवरी में इतनी अधिक बारिश का रिकार्ड भी बना। बारिश होने से किसानों का काफी नुकसान हुआ है।
बांदा में बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। सरसों, चना, मसूर, अरहर, मटर, गेंहू आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसान राम सजीवन ने बताया ओलावृष्टि से खेती में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। सरसों और मटर खेत में गिर गई है। मसूर और चने को भी काफी नुकसान हुआ है। खेत में लबलब पानी भरा हुआ है जिससे गेहूं को भी नुकसान पहुंचा है।
इससे पहले रविवार सुबह ललितपुर व आसपास ओले भी गिरे हैं। बेमौसम बारिश व ओले गिरने से यहां फसलें चौपट हो गई है। कानपुर-लखनऊ में तीन दिनों से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। आज भी सुबह से कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। इस साल अक्टूबर से दिसंबर तक लखनऊ में सामान्य की तुलना में 200 % बारिश हो चुकी है। पिछले साल इन तीन महीनों में 46.5% ही बारिश हुई थी।
इन 23 जिलों में बारिश का अलर्ट
गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, ललितपुर, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर
उधर मुरादाबाद में सुबह में धूप निकली थी। लेकिन शाम होते ही यहां पर अचानक बारिश शुरू हो गई। पिछले 4 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ठंड और भी बढ़ा दी है। बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई हैं। शहर का लो लाइन एरिया जलभराव के संकट से जूझ रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रयागराज में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से आवागमन पर भी असर पड़ा है।
उधर झांसी से करीब 70 किलोमीटर दूर एमपी के टीकमगढ़ में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना टीकमगढ़ जिले के चंदेरा के कछिया गुढ़ा गांव में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है। वेस्ट यूपी के कई शहरों में आसमान में बादलों का डेरा है। बिजली गिरने का भी अलर्ट है। मौसम विभाग की सलाह है कि मौसम पर नजर रखते हुए लाेग सुरक्षित स्थानों में रहें।