मेरठ प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शिलान्यास करने वाले है.यह शिलान्यास कार्यक्रम शाहजहांपुर में आयोजित होगा.594 किलोमीटर के इस गंगा एक्सप्रेसवे के 12 जिलों में शाहजहांपुर भी शामिल है.
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के द्वारा शाहजहांपुर के डीएम को शिलान्यास की तैयारियां करने का आदेश दिया गया है. जल्दी मेरठ से प्रारंभ होने वाला गंगा एक्सप्रेस वे का काम शुरू होने वाला है.
शासन की तरफ से भेजे गए पत्र में डीएम कोई आदेश दिया गया है कि शिलान्यास के प्रस्तावित स्थल, कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रधानमंत्री के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम और शिलापट का आलेख्य तत्काल प्रस्तुत किया जाए. इसके साथ ही साथ और जिलों में भी निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है. प्रशासन की तरफ से भेजे गए इस पत्र के बाद डिस्टिक मजिस्ट्रेट के द्वारा तैयारियां करना शुरू कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन करने के बाद अब गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास करने के लिए उत्तर प्रदेश आने की बात से राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास करने जाने वाले हैं. इसके लिए भी तैयारियां तेज कर दी गई है.इससे पहले उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था. उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा जो अदानी ग्रुप के द्वारा बनाया जा रहा है.