उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से घरों पर जाकर मीटर रीडिंग करने वाले मीटर रीडरो के पास बिजली बिल बकाया का उसूल करने का अधिकार भी होगा.उपभोक्ताओ की सुविधा को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने यह फैसला लिया है. यह उपभोक्ता के ऊपर होगा कि वह चाहते हैं कि नहीं अगर वह चाहेंगे तो मीटर रीडर करने वालों के माध्यम से ही बिजली बिल का भुगतान कर देंगे.
बता दे कि बिजली बिल दफ्तरों के काउंटर पर पहले की तरह अब भी बिजली बिल का भुगतान आप जाकर कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में मौजूदा बिलिंग एजेंसियों का कार्यकाल इस महीने ही समाप्त हो जाएगा.
नवंबर तक नई बिलिंग एजेंसी अपना कार्यकाल संभाल लेंगी.
बिलिंग एजेंसियों को उचित समय पर तैयारी पूरी कर के 1 नवंबर से रीडिंग में जुट जाने के निर्देश दिए गए हैं।
मीटर रीडर मौके पर रसीद भी देंगे- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने आदेश दिया है कि मीटर रीडिंग के साथ ही मौके पर बिजली बिल की वसूली की जिम्मेदारी भी निभाएं। जो उपभोक्ता बिल का भुगतान तत्काल करना चाहते हैं, उनसे बिल की धनराशि लेने के बाद मौके पर रसीद दें। रीडिंग और बिलिंग दोनों के लिए जरूरी उपकरण के साथ ही टीम को इन दोनों कामों के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाएगा।
चेयरमैन एम देवराज ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि उपभोक्ताओं को बिजली बिल के दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. वह आसानी से बिजली बिल रीडरो को अपना बिजली बिल जमा कर सकें. जो लोग ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने से कतराते हैं वह आसानी से बिजली बिल जमा कर पाएंगे.