Latest Posts

उत्तर प्रदेश बना सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे वाला राज्य,2024 तक बनेगें यह 4 और नए एक्सप्रेस-वे

आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं.इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद उत्तर प्रदेश के लोग आसानी से दिल्ली जा सकेंगे.पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के साथ ही उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन जाएगा.उत्तर प्रदेश में 3 बड़े एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेस में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की शान को बढ़ाते हुए इसे गाजीपुर से नोएडा तक सीधे जोड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश मे बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद अब उत्तर प्रदेश की जनता आसानी से और आरामदायक सफर कर सकेगी.

- Advertisement -

भविष्य में तीन एक्सप्रेस –

उत्तर प्रदेश में भविष्य में तीन और एक्सप्रेसवे बनने वाले हैं.बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे व बलिया लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात यूपी को मिलेगी और सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे जैसी परियोजना 2024 तक पूरी किए जाने की तैयारी है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (341 किमी)-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गाजीपुर से शुरू होकर लखनऊ तक का सफर सिर्फ 4 घंटे में पूरा करेगा.लखनऊ से आगरा तक का सफर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से पूरा होगा. इस एक्सप्रेस-वे पर 100 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन चल सकेंगे.

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस -90 किमी-

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण गोरखपुर से आजमगढ़ के बीच किया जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही इसे पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है. यह एक्सप्रेस में भी अगले साल तक पूरा हो जाएगा उसके बाद गोरखपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कनेक्टिविटी हो जाएगा.

गंगा एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर का होगा और देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा. इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा.इसके 95 प्रतिशत से ज्यादा जमीन खरीदी जा चुकी है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे-

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण चित्रकूट से इटावा तक के बीच तेजी से किया जा रहा है. मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड के विशेष एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और दिल्ली जाने वाली यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

Note: तस्वीर काल्पनिक है।

Latest Posts

Don't Miss