उत्तर प्रदेश में अब सभी मदरसों में क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना होगा। सभी मदरसों के लिए राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है और इस नए शैक्षिक सत्र से यह लागू कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें यह फैसला किया गया है। बैठक में मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल के पेपर 14 से 27 मई तक होगी।
डॉ. जावेद ने कहा कि बोर्ड के रजिस्ट्रार जल्द ही एमटीईटी को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मदरसों में लगातार छात्रों की संख्या घट रही है इस को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा और पता किया जाएगा कि आखिर क्यों मदरसों के तरफ से बच्चों का ध्यान खींच रहा है।
अब मदरसों में भी पढ़ाने वाले शिक्षकों को टीईटी की परीक्षा पास करनी होगी।मदरसों में बायोमेट्रिक सिस्टम भी लागू किया गया है।
14 से 27 मई तक होंगी परीक्षाएं
परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 14 से 27 मई तक आयोजित की जाएंगी।
वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजित विज्ञान विषयों के पाठ्यक्रम के साथ ही कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाओं में शामिल किए जाएंगे।