उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है और अब 21 मार्च के बाद नई सरकार का गठन उत्तर प्रदेश में होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च को विधायक दल की बैठक आयोजित की जा सकती है।

राज्य में नई सरकार के गठन से पहले बीजेपी ने पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को उप पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि इन बड़े नेताओं की मौजूदगी में ही उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कौन से मंत्री ने बनेंगे इसके लिए नाम तय कर लिया गया। इसके साथ ही साथ और भी कई बड़े निर्णय लिए गए हैं जिसकी घोषणा सरकार बनने के बाद की जाएगी।

दिनेश शर्मा की बदल सकती है भूमिका-

माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की भूमिका में बदलाव हो सकता है। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य योगी कैबिनेट में फिर से उपमुख्यमंत्री होंगे। योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के पहले चरण में शामिल किए जाने वाले सदस्यों के नामों पर आलाकमान ने सहमति दे दी है। इसमें सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित वर्ग की सभी प्रमुख जातियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

आपको बता दें कि वह पहले से अच्छा कयास लगाया जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में इस साल 3 डिप्टी सीएम बनेगे। लेकिन अब तय कर लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो ही डिप्टी सीएम होंगे और केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा।